राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़
छात्राओं के लिए आचार संहिता
१. महाविद्यालय में अपना पहचान पत्र सदैव अपने साथ रखें और प्रतिदिन सूचना पट्ट अवश्य पढ़ें।
२. किसी भी कार्य से सम्बंधित प्रार्थना पत्र मेंटर द्वारा सत्यापित करवा कर ही प्रस्तुत करें।
३. छात्राएँ महाविद्यालय के किसी कर्मचारी से दुर्व्यवहार न करें।
४. कक्षाओं के समय बरामदों में शोर न करें।
५. अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करें।
६. महाविद्यालय को स्वच्छ तथा साफ़ बनाए रखें।
७. महाविद्यालय में कोई भी उत्सव मनाने से पूर्व प्राचार्या की अनुमति लेनी आवश्यक है।
८. किसी भी छात्रा को किसी सूचना को प्रसारित व श्याम पट्ट पर लिखने से पूर्व प्राचार्या से अनुमति लेनी आवश्यक है।
९. सूचना पट्ट से कोई भी सूचना संबंधी निर्देश पत्र को उतारने पर प्राचार्या छात्राओं को दण्डित कर सकती हैं।
१०. सभी छात्राएँ अपने महाविद्यालय पर गर्व करें व परिश्रम व सद्व्यवहार से इसे अधिक गौरव प्रदान करें।
११. सभी छात्राएँ अच्छा इंसान एवं अच्छा नागरिक बनें।
१२. कोई भी छात्रा महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू व तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग नहीं करेंगी।